Horror Stories in Hindi - Cabin In The Woods
Horror Stories in Hindi - Cabin In The Woods
यह Horror Scary Story एक कपल की है जो एक बार वीकेंड में बाहर घुमने गए और घूमते हुए जंगल में बने हुए एक घर में पहुँच गए और उनके साथ जो कुछ हुआ वो बहुत ही चौकाने वाला था | मुझे उम्मीद है की आपको यह Horror Story पसंद आएगा...
एक बार रवि और उसकी वाइफ वीकेंड पर रोड ट्रिप पर गए हुए थे | रास्ते में उन्हें एक बड़ा फारेस्ट दिखा | वह जंगल दूर से देखने में बहुत ही अच्छा लग रहा था, सो रवि ने वहीँ रोड किनारे कार रोक दिया | न जाने रवि के मन में उस समय क्या आया की उसने अपनी वाइफ आरती से पूछा ट्रैकिंग करने चलोगी और आरती ने भी ट्रैकिंग करने के लिए हामी भर दी |
वो दोनों ट्रैकिंग करने के लिए चल पड़े | धीरे - धीरे वो दोनों बहुत ही दीप जंगल में चले गए | फारेस्ट घुमने और ट्रैकिंग के चक्कर में उन्हें टाइम का भी ध्यान नहीं रहा और दोनों जंगल के कोर एरिया में चले गए |
वो जंगल के इतने अन्दर आ चुके थे की सूरज की रौशनी भी वहां नहीं आ रही थी | तब आरती ने घडी में टाइम देखा तो उस समय शाम के 5 बज रहे थे | आरती ने रवि से कहा रात होने वाली है, अब हमें यहाँ से वापस चलना चाहिए वैसे भी हमलोग जंगल के बहुत अन्दर आ गए है |
आरती को परेशान होते देख रवि ने कहा, घबराओ नहीं हमलोग बहुत ही जल्द कार के पास पहुँच जायेंगे, और फिर वो दोनों वहां से वापस लौटने लगे | लेकिन शाम होने और जंगल घना होने के कारण उन्हें वापस लौटने का सही रास्ता नहीं मिल पा रहा था | घंटो तक युहीं जंगल में चलने के बाद भी उन्हें जंगल से वापस लौटने का रास्ता नहीं मिला | फिर उन्हें यह फील हुआ की वो जंगल में खो चुके हैं | जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे डार्कनेस भी बढ़ने लगी |
रवि और उसकी वाइफ परेशान होने लगे | वो चलते हुए थक गए थे और उपर से उन्हें रास्ता नहीं मिल रहा था | वे दोनों न तो कम्पस साथ में रखे थे ना ही जंगल का मैप जिसके हेल्प से वे जंगल से बाहर निकल पाते | दोनों बहुत ही ज्यदा टेंशन में थे |
तभी अचानक रवि की नज़र ट्रीज के मिड में लकड़ी से बने घर पे गयी | वे उस घर के पास यह सोच कर जाने लगे की,यदि कोई उस घर में होगा तो उस से कुछ हेल्प ले लेंगे | घर बाहर से देखने में ठीक ठाक था but देखने से ऐसा लग रहा था की बहुत दिनों से वो घर यूज़ नहीं हुआ है | रवि ने डोर पर नॉक किया लेकिन अन्दर से कोई रिस्पांस नहीं आया, फिर रवि ने डोर के लॉक को खोलने का कोशिश किया, तो दरवाजा एक तीखे आवाज के साथ खुल गया | रवि और उसकी वाइफ दोनों गेट पर आवाज लगाते है - "घर पे कोई है, यदि कोई है तो रिप्लाई करो और प्लीज हमारी हेल्प कर दो हम रास्ता भूल गए हैं" पर अन्दर से कोई रिस्पांस नहीं आया |
फिर वे दोनों घर के अन्दर चले गए | घर के अन्दर बहुत ही डस्ट था और पुरे घर में एक अजीब सी स्मेल थी | वे दोनों डरे हुए थे, लेकिन उनके पास और कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं था क्यूंकि रात में जंगली जानवर का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और साथ ही जंगल के अंधेरे में रास्ता खोजने में भी बहुत सारी मुश्किलें आती है |
वे दिन भर जंगल में चलते हुए बहुत थक चुके थे सो वो घर में सोने का जगह खोजने लगे | घर बहुत ही ज्यदा गन्दा था, उन्हें बहुत मुस्किल से एक साफ सुथरी खाली जगह दिखी और वे वहीँ सो गए |
सोने के कुछ देर बाद उन्हें एक स्ट्रेंज नॉइज़ बाहर से आती हुई सुनाई दी | वे दोनों इस नॉइज़ को सुनकर उठ गए,उन दोनों को ये नॉइज़ सुनकर ऐसा लग रहा था जैसे की कोई घर के बाहर जंगल के तरफ सूखे हुए पतों पर चल रहा है |
आरती ने रवि से कहा - लगता है की कोई बाहर है, तुम जरा चेक कर लो कहीं कोई जंगली जानवर तो नहीं है ! रवि उठ कर विंडो से बाहर की ओर देखने लगा लेकिन बहुत अंधेरा होने के कारण उसे कुछ भी साफ नज़र नहीं आ रहा था | रवि ने फिर बाहर आवाज लगा कर पूछा - कौन है बाहर ?
लेकिन बाहर से कोई रिप्लाई नहीं आया पर चलने की आवाज क्लियर आने लगी और यह क्लियर हो गया की कोई बाहर बूट पहन कर चल रहा है |
रवि ने फिर nervously पूछा - कौन है वहां ? यदि कोई है तो जवाब दो !
लेकिन बाहर से फिर कोई रिप्लाई नहीं आया, तो इसी पर आरती ने रवि से कहा - लगता है जो कोई भी बाहर है वो जवाब नहीं दे सकता है | उस समय रवि विंडो से बाहर देखने का कोशिश ही कर रहा था, की तभी उसकी नज़र झाड़ी के पीछे छुपे एक विचित्र से आदमी पे पड़ी | रवि अपने मोबाइल के फ़्लैश लाइट से उसे देखने का कोशिश करने लगा लेकिन देखते ही देखते वो आदमी उसकी नज़रों से गायब हो गया और रवि के मोबाइल का फ़्लैश लाइट अपने आप जलने बुझने लगा | रवि और आरती बहुत डर गए |
फिर अगले ही पल रवि देखता है की वो आदमी घर के ठीक निचे बैठा हुआ है और रवि ने जैसे ही पलक झपकाई वह उन दोनों के सामने विंडो पे बैठा हुआ था | ये देख कर दोनों बेहोश हो गए |
फिर जब सुबह उन दोनों को होश आया तो उन्हें ये नहीं पता चला की उन दोनों के साथ फिर क्या हुआ और वो आदमी कौन था | वे फिर जल्दी से उठ कर वहां से भाग गए और किसी तरह जंगल से निकल कर अपने कार तक पहुंचे | फिर इस घटना के बाद वे दोनों कभी भी ट्रैकिंग के लिए नहीं गए |
दोस्तों आपको ये Scary Stories in Hindi कैसा लगा ये कमेंट में बताये | यदि आप इस Hindi Horror Stories का animated version देखना चाहते है तो निचे दिए गए विडियो पर क्लिक करें | यदि आप ऐसे ही और स्टोरीज देखना चाहते है तो - Dating Ghosts (click here) youtube channel ko subscribe कर लें ताकि मैं आपके लिए और भी ऐसे ही Hindi Horror Stories लेकर आ सकूँ |
तभी अचानक रवि की नज़र ट्रीज के मिड में लकड़ी से बने घर पे गयी | वे उस घर के पास यह सोच कर जाने लगे की,यदि कोई उस घर में होगा तो उस से कुछ हेल्प ले लेंगे | घर बाहर से देखने में ठीक ठाक था but देखने से ऐसा लग रहा था की बहुत दिनों से वो घर यूज़ नहीं हुआ है | रवि ने डोर पर नॉक किया लेकिन अन्दर से कोई रिस्पांस नहीं आया, फिर रवि ने डोर के लॉक को खोलने का कोशिश किया, तो दरवाजा एक तीखे आवाज के साथ खुल गया | रवि और उसकी वाइफ दोनों गेट पर आवाज लगाते है - "घर पे कोई है, यदि कोई है तो रिप्लाई करो और प्लीज हमारी हेल्प कर दो हम रास्ता भूल गए हैं" पर अन्दर से कोई रिस्पांस नहीं आया |
फिर वे दोनों घर के अन्दर चले गए | घर के अन्दर बहुत ही डस्ट था और पुरे घर में एक अजीब सी स्मेल थी | वे दोनों डरे हुए थे, लेकिन उनके पास और कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं था क्यूंकि रात में जंगली जानवर का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और साथ ही जंगल के अंधेरे में रास्ता खोजने में भी बहुत सारी मुश्किलें आती है |
वे दिन भर जंगल में चलते हुए बहुत थक चुके थे सो वो घर में सोने का जगह खोजने लगे | घर बहुत ही ज्यदा गन्दा था, उन्हें बहुत मुस्किल से एक साफ सुथरी खाली जगह दिखी और वे वहीँ सो गए |
सोने के कुछ देर बाद उन्हें एक स्ट्रेंज नॉइज़ बाहर से आती हुई सुनाई दी | वे दोनों इस नॉइज़ को सुनकर उठ गए,उन दोनों को ये नॉइज़ सुनकर ऐसा लग रहा था जैसे की कोई घर के बाहर जंगल के तरफ सूखे हुए पतों पर चल रहा है |
आरती ने रवि से कहा - लगता है की कोई बाहर है, तुम जरा चेक कर लो कहीं कोई जंगली जानवर तो नहीं है ! रवि उठ कर विंडो से बाहर की ओर देखने लगा लेकिन बहुत अंधेरा होने के कारण उसे कुछ भी साफ नज़र नहीं आ रहा था | रवि ने फिर बाहर आवाज लगा कर पूछा - कौन है बाहर ?
लेकिन बाहर से कोई रिप्लाई नहीं आया पर चलने की आवाज क्लियर आने लगी और यह क्लियर हो गया की कोई बाहर बूट पहन कर चल रहा है |
रवि ने फिर nervously पूछा - कौन है वहां ? यदि कोई है तो जवाब दो !
लेकिन बाहर से फिर कोई रिप्लाई नहीं आया, तो इसी पर आरती ने रवि से कहा - लगता है जो कोई भी बाहर है वो जवाब नहीं दे सकता है | उस समय रवि विंडो से बाहर देखने का कोशिश ही कर रहा था, की तभी उसकी नज़र झाड़ी के पीछे छुपे एक विचित्र से आदमी पे पड़ी | रवि अपने मोबाइल के फ़्लैश लाइट से उसे देखने का कोशिश करने लगा लेकिन देखते ही देखते वो आदमी उसकी नज़रों से गायब हो गया और रवि के मोबाइल का फ़्लैश लाइट अपने आप जलने बुझने लगा | रवि और आरती बहुत डर गए |
फिर अगले ही पल रवि देखता है की वो आदमी घर के ठीक निचे बैठा हुआ है और रवि ने जैसे ही पलक झपकाई वह उन दोनों के सामने विंडो पे बैठा हुआ था | ये देख कर दोनों बेहोश हो गए |
Hindi Horror Stories - Cabin In The Woods |
फिर जब सुबह उन दोनों को होश आया तो उन्हें ये नहीं पता चला की उन दोनों के साथ फिर क्या हुआ और वो आदमी कौन था | वे फिर जल्दी से उठ कर वहां से भाग गए और किसी तरह जंगल से निकल कर अपने कार तक पहुंचे | फिर इस घटना के बाद वे दोनों कभी भी ट्रैकिंग के लिए नहीं गए |
दोस्तों आपको ये Scary Stories in Hindi कैसा लगा ये कमेंट में बताये | यदि आप इस Hindi Horror Stories का animated version देखना चाहते है तो निचे दिए गए विडियो पर क्लिक करें | यदि आप ऐसे ही और स्टोरीज देखना चाहते है तो - Dating Ghosts (click here) youtube channel ko subscribe कर लें ताकि मैं आपके लिए और भी ऐसे ही Hindi Horror Stories लेकर आ सकूँ |
दोस्तों ऐसे ही रोचक, Hindi Horror Stories पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें हमारे Newsletter section को , धन्यवाद् |
Post a Comment